भोंडेकर ने की गोसे जल पर्यटन की समीक्षा
भंडारा, ब्यूरो. जिले में गोसे खुर्द परियोजना के बैकवॉटर में विश्व स्तरीय जल पर्यटन को साकार करने और हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने जल्द ही पहले चरण का कार्य शुरू होगा जिसकी समीक्षा भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने गुरुवार को की. इस दौरान पर्यटन विभाग, जल संरक्षण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और ठेकेदार मौजूद थे जिन्हें विधायक भोंडेकर ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन जून माह में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के हाथों किया जा सके. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पिछले वर्ष भंडारा दौरे के समय विधायक भोंडेकर उन्हें गोसे के अथाह बैकवॉटर में नाव यात्रा पर ले गए और यह भी आश्वस्त किया कि इस स्थान पर जल पर्यटन किया जा सकता है. इस यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने गोसे जल पर्यटन प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी देने की घोषणा की थी.
विधायक भोंडेकर के प्रयासों से कुछ ही दिनों में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी और पहले चरण के रूप में 31 अक्टूबर 2023 को एक सरकारी अध्यादेश के माध्यम से 102 करोड़ के फंड को मंजूरी दी गई. जिसमें से 43 करोड़ जल सिंचाई विभाग और शेष राशि एमटीडीसी देगा. जिसके बाद इस कार्य के लिए आवश्यक 450 एकड़ जगह के लिए जल संसाधन विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एक समझौता किया गया. इस समझौते के बाद जल पर्यटन के काम को बढ़ावा मिला है और समझौते से इस क्षेत्र में हजारों हाथों को रोजगार मिलना तय है.