उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने की रेत तस्करों पर कार्रवाई
लाखनी : तहसील के पालांदुर पुलिस थाना अंतर्गत सीमा के चूलबंद नदी के नरवा रेती घाट से अवैध रूप से रेती -चोरी कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर – चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ सहायक पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई किए जाने से रेती तस्करों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन ट्रैक्टर जप्त कर 13 लाख 50 हजार का मुद्दे माल जप्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई को रात 11:30 बजे उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशांत सिंह की एक टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर लाखनी तालुका के पालांदूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाकेबंदी की. इस दौरान मौजा नरवा में अवैध रूप से रेती परिवहन कर रहे 3 रेती ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस स्टेशन पलांदूर में जमा किया गया. जप्त किये गये ट्रैक्टर क्रमांक एम 35 AG 7228, MH 35 AG 8476, एक बगैर क्रमांक का ट्रैक्टर तथा तीन बगैर क्रमांक की ट्रॉलीया समेत जप्त मुद्दे माल की कीमत 13 लाख 50,000 रुपये है.
उक्त कार्रवाई में आरोपी ट्रैक्टर मालिक शुभम रमेश गभने, कृष्णा पांडुरंग हुकरे, शंकर पांडुरंग आगाशे, आरोपी ट्रैक्टर चालक कामेश्वर काशीराम मेश्राम (32), दिनेश मनोहर गोटाफोडे (30), प्रकाश वामन माटे (25) सभी दिघोरी बड़ी निवासी के विरुद्ध विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक सुशांत सिंह, पीएसआई माधव परशुरामकर, पुलिस हवालदार कुरुदकर, गुरुव. पुलिस नाईक स्वप्निल गोस्वामी द्वारा की गई.