भंडारा– गर्मी की तपिश निरंतर बढ़ गई है. पारा भी चढ़ गया है. दोपहर में व्यस्त रहने वाली सड़कें लू के डर से सुनसान नजर आने लगी हैं. रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सीयस पर पहुंच गया. बढ़ते तापमान से भंडारा निवासियों को परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि नागरिकों को बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल रखनी चाहिए. लू के कारण दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं. धूप से बचने के लिए शीतल पेय की मांग बढ़ गयी है. नींबू के दाम भी बढ़ गये हैं. इन दिनों 20 रुपये में तीन नींबू मिल रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में गर्मी में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
शीतल पेय की मांग-जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. शहर के कोने-कोने में शीतल पेय की दूकानें लग गई हैं. धूप से बचने और शरीर को ठंडक देने के लिए शीतल पेय की मांग बढ़ गयी है. दोपहर और शाम को शीतल पेय की दूकानों पर भीड़ उमड़ रही है.
दुपट्टे की मांग – धूप से बचाव के लिए टोपी, दुपट्टे, बागवानी रूमाल, चश्मे का उपयोग बढ़ गया है. अधिकतर लोगों के पास बड़े आकार के दुपट्टे दिखने लगे हैं. जैसे- जैसे गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. दोपहर होते-होते सड़कें सूनी हो जा रही हैं