कई शहरों के 20 ठिकानों पर रेड ज्वेलर्स ग्रुप पर IT छापे
जयपुर: जयपुर में एक बड़े ज्वेलर्स ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापे को अंजाम दिया. मंगलवार तड़के से ही जयपुर स्थित 13 ठिकानों पर विभाग की छापेमार कार्रवाई शुरू हो गई. वहीं कोलकाता में 4 ठिकाने और दिल्ली में 3 ठिकानों पर भी खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी. ज्वेलर्स ग्रुप के सहयोगी समूह में भी सर्च और जब्ती की कार्रवाई जारी रही. ज्वेलर्स ग्रुप द्वारा चांदी, सोने और हीरे के आभूषणों के निर्माण और बिक्री का व्यवसाय में बड़े टैक्स चोरी होने की आशंका बताई जा रही है. इसके साथ रियल एस्टेट, सट्टेबाजी और हवाला में भी लिप्त बताया जा रहा है. जयपुर समेत करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम के पहुंचने के साथ ही अन्य कारोबारी समूहों में भी हड़कंप मच गया. प्रतिष्ठानों के खुलने से पहले ही आयकर विभाग की टीमों ने डेरा जमा लिया. बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. काफी समय से आयकर विभाग को ज्वैलर्स कारोबारी समूह पर टैक्स चोरी का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग ज्वेलर्स ग्रुप पर निगरानी रखे हुए था. इसके बाद जयपुर और प्रदेश समेत अन्य जगहों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.