संपादकिय
जंगली सूअरों ने कर दी धान की फसल चौपट ….
तहसील का कुछ हिस्सा नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प से सटा होकर परिसर में निरंतर वन्यजीवों के दर्शन होते रहते हैं. जंगल से सटकर जो गांव है, वहां के किसान बड़े पैमान पर खेती कार्य करते हैं. तहसील के अधिकांश में किसानों ने रबी मौसम में धान का उत्पादन लिया है. लेकिन इन दिनों किसानों की धान फसल को जंगली सूअर नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसकी वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. डुंडा निवासी किसान गौरीशंकर कांबले ने अपने खेत में धान फसल का उत्पादन लिया है.