गोंदिया, ब्यूरो. नवेगांवबांध-नागझिरा टाइग रिजर्व में टी-4 बाघिन और उसके 4 शावक पिछले कुछ दिनों से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को टी-4 बाधिन के दर्शन होने से पर्यटक भी खुश हैं. प्रकल्प में आने वाले पर्यटकों को बाघिन ने दर्शन दिए. पर्यटकों ने इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो वाट्सएप, फेसबुक, * इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.ताडोबा की तरह नवेगांवबांध-नागझिरा टाइगर रिजर्व में भी बाघों और अन्य जंगली जानवरों के देखे जाने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. पिछले साल 20 मई को इस टाइगर रिजर्व में 2 बाघिनों को छोड़ा गया था. उसके बाद 15 दिन पहले 1 बाघिन को ताडोबा टाइगर रिजर्व से छोड़ा गया था. इस टाइगर रिजर्व में 20 से अधिक तेंदुए, 5 से 7 बाघ और जंगली जानवर हैं. पर्यटक बाघों के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं. नवेगांवबांध- नागझिरा टाइगर रिजर्व में दूर-दूर से पर्यटक सफारी के लिए आते हैं. पिछले 2 महीने से इस टाइगर रिजर्व में टी-4 बाघिन और उसके 4 शावकों ने पर्यटकों का मन मोह लिया है. ये सभी परियोजना में स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं और पर्यटकों को दिख रहे हैं. इसलिए पर्यटकों की खुशी दोगुनी हो गई है.