राऊत का PM पर पलटवार
मुंबई: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्ष वाले बयान’ पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस देश में 10 साल से एक तानाशाह राज कर रहा है. उससे अच्छा है कि देश में एक मिलीजुली सरकार बने. राऊत ने कहा, ‘हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4, यह हमारी मर्जी है लेकिन इस देश को तानाशाही रहा है. वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि 2024 का चुनाव विचारधारा की लड़ाई है जिसमें एक तरफ एनडीए नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है. हम योजनाओं के शत प्रतिशत कार्यान्वयन में यकीन करते हैं. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो अपने परिवारों की रक्षा के लिए स्वार्थी उद्देश्यों से काम करता है. संजय राऊत ने महायुति के नेता पर लोगों को वोट देने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोलापुर में ऐसा किया गया. अगर आपके पास पीएम मोदी हैं और आप जीत को लेकर इतने तानाशाही की ओर हम नहीं जाने देंगे.’ उन्होंने कहा नहीं चलेगी कि इंडिया गठबंधन 300 सीटें पार कर आश्वस्त हैं तो ये सब क्यों कर रहे हैं.