पवनी तहसील अंतर्गत आनेवाले जुनोना रेत घाट में अवैध रेत डंप
भंडारा जिले के पवनी तहसील अंतर्गत आनेवाले जुनोना रेत घाट में अवैध रेत डंप।
आधी रेत होते ही वैंनगगा नदी से रेत निकाल कर ट्रैक्टरों से होती से चोरी.
संबंधित अधिकारी आखिर क्यों है मौन??
फिर होंगी जुनोना रेत घाट से रेत चोरी का प्रकरण??
आखिर कोन है जो बेखौफ होकर जुनोना रेत घाट से रेत डंप???
पवनी – भंडारा जिले के पवनी तहसील अंतर्गत आनेवाले जुनोना रेत घाट में वैनगंगा नदी से ट्रैक्टरों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन करन दी के तट पर डंप की जा रही है। रेत के बड़े बड़े टीले बना कर रेत तस्करी की जा रही है। देर रात होते ही टिप्परों में जेसीबी से रेत भरी जाती है और उसे मोटी रक्कम में बेची जाती है। यह प्रकरण काफी दिनों से चल रहा है। लेकिन पुलिस विभाग समय समय पर कार्यवाही करते नजर आ रही है। पवनी की रेती काफी मशहूर होने के कारण नागपुर,अकोला और मुंबई और अन्य जगहों पर इसकी बड़ी मांग है। इसलिए पवनी तहसील से बड़े पैमाने पर रेत तस्करी की जाती है। क्या संबंधित अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही करेंगे अब यह देखने वाली बात है।