मुंबई मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ओरहान अवात्रामणि उर्फ ऑरी से बुधवार को करीब 8 घंटे तक कड़ी पूछताछ की है. यह पूछताछ 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स तस्करी मामले से जुड़ी है, जो मार्च 2024 में शुरू हुआ था. ऑरी ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिनकी वजह से आने वाले दिनों में बॉलीवुड की 5 कई बड़ी हस्तियों पर जांच का दायरा बढ़ सकता है. उन पर शिकंजा कस सकता है.
पहले भी लगा है आरोप
एएनसी ने मंगलवार को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से करीब 5 घंटे पूछताछ की थी. बुधवार को 252 करोड़ रुपये के कथित ड्रग्स मामले में ऑरी को समन भेजकर बुलाया गया. वह दोपहर करीब 1:30 बजे एएनसी ऑफिस पहुंचे थे. दावा है कि भारत और विदेश में आयोजित कई पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. ऑरी के बयानों से जांच को नई दिशा मिली है, और अब कई अन्य बड़ी हस्तियों को भी समन भेजा जा सकता है. ऑरी फैशन कंसल्टेंट फोटोग्राफर हैं. यह दूसरी बार है जब ऑरी किसी नशे से जुड़े विवाद में फंसे हैं. मार्च 2024 में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑरी और सात अन्य लोगों खिलाफ वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा स्थित एक होटल में कथित रूप से शराब पीने और मांसाहारी भोजन करने के आरोप में केस दर्ज किया था



