भंडारा, शहर के पोस्ट ऑफिस चौक-मोठा बाजार-मुस्लिम लाइब्रेरी चौक मार्ग पर साप्ताहिक बाजार के दिनों में भारी वाहन दबाव के कारण यातायात जाम की समस्या है. संकरी सड़कें, अव्यवस्थित पार्किंग और ट्रैफिक नियमों का पालन न होने से हर रविवार और बुधवार इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है. रविवार शाम फिर वही स्थिति देखने को मिली.
तरफा यातायात व्यवस्था बेअसरः
एक पोस्ट ऑफिस चौक से गांधी चौक तक एक तरफा यातायात नियम लागू होने के बावजूद यह व्यवस्था पूरी तरह विफल पाबित हो रही है. दोनों दिशाओं से वाहन बेधड़क प्रवेश कर रहे हैं, जिससे सड़क पर लंबे समय तक वाहन अटक जाते हैं. मुस्लिम लाइब्रेरी चौक से पोस्ट ऑफिस नार्ग तक सड़कों के किनारे वाहन खड़े कर
साप्ताहिक बाजार के दिन इस मुख्य मार्ग पर मानो वाहन बाजार का दृश्य नजर आता है. ऑटो, बसें, दोपहिया और चार पहिया वाहनों की भीड़ के कारण शाम होते ही पूरा परिसर अवरुद्ध हो जाता है. जाम में रास्ता निकालते समय कई बार वाहन टकराने की नौबत आती है और विवाद भी बढ़ जाते हैं. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन स्थायी समाधान निकाले और कड़ाई से यातायात नियम लागू करे.
दिए जाते हैं, जिससे यातायात लगभग ठप हो जाता है.
पार्किंग की कमी और अतिक्रमण
बड़ी समस्या इस मार्ग पर उचित पार्किंग व्यवस्था न होने और अतिक्रमण बढ़ने से सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है.
नागरिक वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं, जिसके कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग जाता है.
लगातार गश्त के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
नागरिकों में बढ़ रही नाराजगी बाजार
अतिक्रमण से पैदल चलना हुआ मुश्किल
सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से ऑटो, बाइक और चार पहिया वाहन पार्क किए जाने के कारण पैदल यात्रियों के लिए जगह ही नहीं बचती. बाजार में खरीदारी करने आने वाले नागरिकों की भारी भीड़ के कारण समस्या ओर बढ़ जाती है. पुलिसकर्मियों के प्रयासों के बावजूद यातायात नियंत्रण करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है.
के दिनों में लगने वाला जाम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. 10 मिनट का सफर तय करने में 40 से 50 मिनट तक लग रहे हैं. इस अव्यवस्थित यातायात के कारण छोटे-मोटे हादसे और झगड़े भी बढ़ रहे हैं.



