मुबई, बीएमसी ने शहर में
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन
जुटाने के उद्देश्य से वर्ली स्थित एक
महत्वपूर्ण भूखंड को 30 वर्ष की लीज़ पर
देने के लिए बोली आमंत्रित की है.
आवश्यकतानुसार इस लीज को अतिरिक्त
30 वर्षों के लिए बढ़ाया भी जा सकेगा. यह
कदम बीएमसी की उन योजनाओं का
हिस्सा है, जिनके तहत वह प्रीमियम जमीनों
के निजी उपयोग से आय बढ़ाकर चल रही
बड़ी परियोजनाओं जैसे तटीय सड़क, पुल
और जलनिकासी सुधार को वित्तीय
मजबूती प्रदान करना चाहती है.



