नागपुर, मुख्यमंत्री बिदेवेंद्र करना है. इसलिए इस चुनाव में राज्य की जनता महायुति को ही चुनेगी. तीनों घटक दलों के उम्मीदवारों को विजयी करेगी. वे नागपुर में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. डीसीएम अजीत पवार ने निधि वितरण को लेकर जो चेतावनी दी है, उस पर फडणवीस ने कहा कि कुछ बातें कही जाती हैं पर उनका अर्थ वैसा नहीं होता. हमारे साथी हों या कोई अन्य कोई, निधि को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र के नगरी क्षेत्रों को विकसित बनाने के लिए जनता महायुति के पक्ष में है. कुछ जगह अलग स्थिति हो सकती है लेकिन कुल मिलाकर जनता हमारे तीनों दलों को ही वोट देगी.
यह पागलों का बाजार है
डीसीएम एकनाथ शिंदे से बातचीत बंद के उड़ रहे कयासों पर फडणवीस ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, यह पागलों का बाज़ार है. इस बाजार में कुछ मीडिया भी पागल हो गया है. मैं और एकनाथ शिंदे शहीद स्मारक पर मिले थे. हमने एक-दूसरे से बात भी की. कुछ मीडिया वाले एक एंगल क्लिक करते हैं और दिखाते हैं कि हमने बात नहीं की. कल के कार्यक्रम में पुरस्कार वितरक बीच में बैठे थे. इसलिए बातचीत नहीं हो सकी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ कि हमारी बातचीत बंद हो गई है. जो लोग ऐसा दिखाते हैं, वे एक दिन मुंह के बल गिरेंगे.
कल की सुनवाई पर सबकी नज़र
स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित होने की चर्चा जोरों पर है. डीसीएम अजीत पवार ने भी ऐसे संकेत दिए हैं. इस पर फडणवीस ने ज्यादा टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि 25 तारीख को सुनवाई है. उसके बाद चुनाव आयोग इस संबंध में क्या निर्णय लेगा, वह स्पष्ट होगा.
रशीद अल्वी प्रकरण पर भड़के
मुस्लिम युवक रशीद अल्वी के मामले पर फडणवीस ने स्पष्ट और कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षित युवाओं को अपने ज्ञान का उपयोग अच्छे कामों में करना चाहिए. जो ताकतें उनके दिमाग को भड़काती हैं, उनके खिलाफ बोलना जरूरी है.
भारत विरोधी मानसिकता बोने वालों के खिलाफ भी बोलना ही पड़ेगा. भारत के खिलाफ कार्रवाई करने वाले की जात-धर्म नही देखी जाएगी. ऐसे तत्वों को कुचलने की कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस देश में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति रहे-वे मुसलमानों के सच्चे आइकॉन हैं. हम उनके सम्मान में झुकते हैं. उन्हें आइकॉन बनाइए. दूसरों को आइकॉन क्यों बना रहे हैं.
उदय सामंत के बयानों पर प्रतिक्रिया मांगने पर फडणवीस ने कहा कि उन्हें उस पर ध्यान देने का समय नहीं है.



