नागपुर, यशोधरानगर पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर एक नायलॉन मांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी ओंकार उर्फ विक्रम राजकुमार शाहू (28) बताया गया. शनिवार की रात 10 बजे पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था. इसी दौरान जानकारी मिली कि गरीब नवाजनगर के शीतला माता मंदिर के पास ओंकार नामक युवक नायलॉन मांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने ओंकार के घर पर छापा मारा. तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की 49 चकरी बरामद हुईं. पुलिस ने 34,300 रुपये का माल जब्त कर ओंकार के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.



