भंडारा, पवनी तहसील के आसगांव स्थित किराए के मकान में रहने वाली वैष्णवी गोपाल ठाकरे (22) नामक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह चौंकाने वाली घटना शनिवार देर रात सामने आई. वैष्णवी के पति गोपाल ठाकरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आसगांव में स्वास्थ्य परिचारक के रूप में कार्यरत हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णवी और गोपाल का विवाह वर्ष 2024 में हुआ था. दंपति का एक दस महीने का बच्चा भी है. गोपाल ठाकरे मूल रूप से अकोला जिले के बार्शीटाकड़ी के निवासी हैं और पिछले तीन वर्षों से आसगांव में कार्यरत हैं. पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.
इसी पृष्ठभूमि में शनिवार रात वैष्णवी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना का पता चलते ही गोपाल ने उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार को ग्रामीण अस्पताल, पवनी में डॉ. अंशुल गभने और डॉ. आचल मेश्राम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के परिजनों द्वारा दहेज़ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.



