नागपुर,
कलमेश्वर तहसील के पास स्थित मोहापा शंकरपट गांव में रविवार दोपहर सगाई समारोह के दौरान फायरिंग होने की सनसनीखेज घटना सामने आई. सगाई कार्यक्रम के बाद जब मेहमान दोपहर का भोजन कर रहे थे कि तभी अचानक हुए हमले से पूरे समारोह में अफरा-तफरी मच गई. पुरानी रंजिश के चलते यह गोलीबारी की गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपियों ने कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों से भी हाथापाई की, जिसमें 3 अन्य लोग भी जख्मी हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
खूनी संघर्ष में बदली दुश्मनी, जांघ में लगी गोली पुलिस के अनुसार घटना की शुरुआत तब हुई
जब उमरेड तहसील के कुही-मांढल निवासी बाल्या हीरामन गूजर ने देवा उर्फ परमेश्वर पिसाराम एकनाथ से उनके खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामले को वापस लेने की मांग की. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते मामला हिंसक रूप ले लिया, जिसमें मेहमानों के सामने ही फायरिंग होने लगी. चार महीने पहले पैसों के विवाद को लेकर बाल्या गूजर पर देव एकनाथ को अगवा करने का आरोप लगा था. देवा की शिकायत पर 2025 में कलमेश्वर पुलिस थाना में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा बाल्या एक अन्य हत्या के प्रयास के मामले में भी आरोपी है. रविवार को जब बाल्या ने फिर से मामला वापस लेने का दबाव बनाया, तो देवा भड़क गया और विवाद खूनी संघर्ष में तबदील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान लगभग पांच राउंड फायरिंग हुई.
पुलिस का कहना है कि एक ही राउंड फायर किया गया. पुलिस ने पुष्टि की कि एक गोली बाल्या की जांघ में लगी जो आर-पार निकल गई. उसके सीने पर भी एक और चोट पायी गई. फायरिंग के साथ देवा के साथ आये अन्य साथियों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद अन्य 3 लोग भी जख्मी हो गये. यह सगाई समारोह अनिल उर्फ गोलू येडनेकर की बेटी का था, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमान उपस्थित थे. जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजी, पूरे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
भागने की कोशिश में बाल्या का भाई सुनील गूजर, मुकेश मापुर सहित 3 अन्य मेहमान भी घायल हो गए. बाल्या को तुरंत नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जबकि अन्य घायलों को समाजसेवी हितेश बंसोड की एम्बुलेंस से अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही कलमेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी. घटना के बाद नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के, तथा उप विभागीय अधिकारी सागर खर्डे ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस ने देवा उर्फ परमेश्वर पिसाराम एकनाथ, तपन पिसाराम एकनाथ, आकाश पिसाराम एकनाथ, मोरेश्वर पिसाराम एकनाथ, सावन काशीराम एकनाथ, काशीराम बाबूराव एकनाथ और दिनेश सनेश्वर, सभी सेलु, तहसील कलमेश्वर, जिला नागपुर को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच कलमेश्वर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मनोज कालबांडे के मार्गदर्शन में जारी थी.



