मुंबई, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मुंबई सहित राज्य में गुलाबी ठंड बढ़ रही था, लेकिन बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनने से फिर मौसम ने करवट बदल दी है. मुंबई और पड़ोसी जिलों में गर्मी का पारा बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जबकि दक्षिणी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 25 से 26 नवंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति निर्माण होने की संभावना है. इसकी वजह से गर्म हवाओं के चलने से कोल्ड वेव कमजोर पड़ रही है. महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों पुणे, नाशिक और मराठवाडा के कई जिलों में भी कोल्ड वेव कम हो रही है. साइक्लोन से जुड़े बादल सिस्टम पर बदलाव ढाल रहे हैं. शनिवार से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक लो-प्रेशर एरिया बदल रहा है. यह आज 24 नवंबर तक एक डिप्रेशन में मजबूत होकर साइक्लोन के रूप में बदल सकता है. यह सिस्टम सेंट्रल इंडिया में नमी पर असर डाल रहा है. इससे महाराष्ट्र में हवा के पैटर्न और बादलों का कवर धीरे-धीरे बदल रहा है.
बढ़ेगा 2 से 4 डिग्री पारा
मुंबई में यह बारिश वाला सिनेरियो नहीं है. शहर में हल्के बादल छाए रहने, रातें थोड़ी गम् रहने और ह्यूमिडिटी लेवल ज्यादा रहने की संभावना है.
यदि साइक्लोन तमिलनाडु आंध्र कोस्ट के करीब आता है तो मुंबई में उमस भरी गर्मी का अहसास हो सकता है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार गम् हवाओं और एटमोस्फेरिक नमी के कारण न्युनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन ज्यादा गर्मी के आसार नहीं है.
पुणे में भी यही स्थिति रहने का अनुमान है दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में बूंदाबाद की संभावना है.



