मुंबई, (शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर
चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिक खेल रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म-धर्म और जाति-जाति में झगड़े लगाने की पॉलिटिक्स करती है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में लाखों डुप्लीकेट वोटरों के नाम पाए गए हैं. हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट चोरी का मुद्दा उठाएंगे. यदि चुनाव पारदर्शी तरीके से होंगे, तो भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. आदित्य ने आरोप लगाया कि जब राजनीतिक प्रयास सफल नहीं होता, तो भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मराठी-अमराठी में झगड़े लगाकर बांटने की पॉलिटिक्स करती है. वोट चुराकर धांधली की जाती है. चुनाव आयोग में अपने लोगों को अपॉइंट करके और 10,000 रुपये देकर वोट चोरी करने वाली भाजपा का पर्दाफाश विपक्षी पार्टियों ने किया है. बिहार में वोट चोरी का भी जल्द ही पर्दाफाश होगा. हमने हरियाणा में
भाजपा का दोहरा हिंदुत्व
चलेगा. हमारे आदित्य ने कहा कि भाजपा ने पालघर साधु हत्याकांड पर राजनीति की. उस समय की ठाकरे सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई. भाजपा ने इसके आरोपी काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल कर लिया था. एतराज जताए जाने के बाद उनकी एंट्री रोक दी गई. यह भाजपा का दोहरा हिंदुत्व है. डीसीएम अजीत पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वोट दोगे तो फंड मिलेगा, यह महाराष्ट्र में नहीं देश में लोकतंत्र है, संविधान है, और न्याय के देवता है. न्याय की देवी जल्द ही न्याय दिलाएगी.
वोट चोरी का पर्दाफाश किया है. वर्ली में वोट चोरी का खुलासा कर चुके हैं. अब ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में वोट चोरी का पर्दाफाश हुआ है. लाखों डुप्लीकेट नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं. एक घर में 10 से ज्यादा वोटर दिखाए गए हैं. कई जगहों पर दुकानों में वोटर रजिस्टर किए गए हैं. कुछ जगहों पर तो शौचालय के पते पर वोटरों के नाम पाए गए हैं. फर्जी वोटरों को ढूंढने का हमारा काम चल रहा है.



