मुंबई, दक्षिण मुंबई में हर साल आयोजित होने वाली नेवी मैराथन के कारण रविवार को बेस्ट की 30 से ज्यादा बसों की रफ्तार पर असर पड़ा. बसें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हुई. इस मैराथन के कारण नौ मुख्य सड़कें बंद रहीं. हालांकि इस मैराथन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसकी अलग ही रौनक रही. नेवी हर साल मैराथन का आयोजन करती है. फुल मैराथन, हाफ-मैराथन और 10के रन सहित कई कैटेगरी में हजारों लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. रविवार को हुई नेवी मैराथन की वजह से दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए थे. इसमें 30 से अधिक बेस्ट बसों के रूट बदल दिए गए या कैंसल कर दिए गए. नौ मुख्य सड़कें सुबह तक पूरी तरह बंद रहीं. मैराथन रूट को सुरक्षित रखने और भीड़ की आवाजाही को मैनेज करने के लिए बड़े पैमाने पर बंदोबस्त किए गे थे. बेस्ट अधिकारियों के अनुसार नेवी मैराथन के लिए दक्षिण मुंबई में बड़े पैमाने पर रूट बदलने की जरूरत पड़ी.



