चंद्रपुर, स्थानीय जनता कैरिअर लॉन्चर के त्रावास में एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या – ली. यह मामला गुरुवार को उजागर हुआ. इस मले में पुलिस ने छात्रावास के वार्डन, अधीक्षक त चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ाया कि प्रथमेश चुधरी नामक छात्र कक्षा 11वी में रहा था. उसने ऊपरी मंजिल पर जाकर रस्सी से
फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि मृतक प्रथमेश के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उनका आरोप है कि होस्टल के वार्डन व अन्य की प्रताड़ना के चलते उनके बेटे ने यह आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



