मुंबई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. गैंगस्टर जीशान अख्तर का एक नया वीडियो जारी हुआ है, जिसमें उसने दावा किया है कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या उसी ने करवाई थी. वीडियो में जीशान ने यह भी कहा कि इस हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने उसके ही “गले काटने” की साजिश रची थी. जीशान ने बश्नोई बंधुओं को “गद्दार” बताते हुए कहा कि वह अब रोहित गोदारा गैंग से
1000
जुड़ चुका है. वीडियो में उसने यह चौंकाने वाला दावा भी किया कि कभी वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहता था, लेकिन गलत राह पर चला गया. जीशान ने पाक-आधारित गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी से मुलाकात का भी दावा किया है. आरोप लगाया कि लॉरेंस और अनमोल “देशद्रोही तत्वों”, खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हत्याकांड में नए सवाल खड़े हो गए हैं. जांच एजेंसियां अब जीशान के इन दावों की सत्यता की जांच में जुटी हैं.



