गड़चिरोली, वर्तमान में आरमोरी तहसील के देऊलगांव परिसर में बाघ की दहशत निर्माण हो गयी. जिसके कारण परिसर के नागरिक पूरी तरह दहशत में आ गये है. विशेषतः सप्ताह भर की अवधि में बाघ के हमले में देऊलगांव निवासी दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी है. जिससे वनविभाग तत्काल नरभक्षी बाघ का बंदोबस्त करें, अन्यथा चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी वामपंथी दल के पदाधिकारियों ने दी है. पिछले कुछ दिनों से आरमोरी तहसील के देऊलगांव, इंजेवारी, किटाली, डोंगरसावंगी परिसर में बाघ की दहशत निर्माण हो गयी है. इसी बीच सप्ताह भर की अवधि में बाघ ने देऊलगांव निवासी मुक्ताबाई नेवारे (70) और अनुसया
वामपंथी दल ने दी चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी
जिंदर वाघ (70) पर बाघ ने हमला किया. जिसमें दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गयी. दोनों महिलाएं गांव समीपस्थ जंगल परिसर में लकड़ियां चुनने के लिए गयी थी. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. इसी बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अमोल मारकवार, शेतकरी कामगार पार्टी के जिला चिटणीस रामदास जराते, अक्षय कोसनकर आदि ने देऊलगांव निवासी मृतकों को परिजनों को भेट देकर सांत्वना की. वहीं बाघ का तत्काल बंदोबस्त करें, अन्यथा जक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी पदाधिकारियों ने दी है.



