मुंबई, 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिस सेल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को समन भेजा है. उन्हें एएनसी की घाटकोपर यूनिट में मंगलवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए समन भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि एएनसी ने ओरी को भी दूसरा समन भेजा है और उसे बुधवार को एएनसी घाटकोपर यूनिट आने के लिए कहा गया है. दरअसल 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख ने अपने बयान में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए थे.
ओरी को भी भेजा गया था समन
सूत्रों के मुताबिक शेख ने अपने बयान में बताया था कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भांजा अली शाह पारकर अच्छे दोस्त हैं.
आरोपी ने दावा किया था कि उसने पहले नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उसके भाई सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान, लोका तथा अन्य कई व्यक्तियों के साथ देश और विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने ओरी को भी समन भेजा था और 20 नवंबर को 10 बजे एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पेश होने को कहा था, लेकिन ओरी ने मुंबई पुलिस से समय की मांग की थी.
ओरी के वकील ने पुलिस को पत्र देकर कहा था कि ओरी 20 नवंबर को पूछताछ के लिए नहीं आ सकेंगे. वो 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे. ऐसे में अब ओरी को दूसरा समन जारी किया गया है.



