भंडारा, जिले की 4 नगर परिषदों की सामान्य चुनाव प्रक्रिया में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद नगराध्यक्ष पद के 38 तथा नगरसेवक पद के 669 सहित मिलाकर कुल 707 उम्मीदवार अंततः चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. 49 प्रभागों की 100 नगरसेवक सीटों और 4 नगराध्यक्ष पदों के लिए अब सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. भंडारा में बहुकोणीय मुकाबला तय : भंडारा नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के सभी 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कायम हैं. किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया, जिससे यहां बहुकोनी संघर्ष तय हो गया है. नगरसेवक पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, जबकि 237 उम्मीदवार अब 35 सीटों के लिए मुकाबला करेंगे. कुल 272 उम्मीदवारों के साथ भंडारा की चुनावी जंग



