चंद्रपुर, राज्य आबकारी विभाग की वरोरा टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर मार्ग पर ग्राम येन्सा के पास छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध और नकली शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई येन्सा से मजरा की ओर जा रही एक चौपहिया को रोककर की गई. इस वाहन की जांच में 500 से अधिक बोतल अवैध और डुप्लिकेट शराब पकड़ी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य आबकारी विभाग की वरोरा टीम को जानकारी मिली थी कि, एक वाहन बड़े पैमाने पर अवैध शराब लेकर जिले में दाखिल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के आधार पर इस टीम ने येंसा से सोसायटी (माजरा) जाने वाली सड़क पर एक ऑपरेशन किया और एक फोर-व्हीलर में गैर-कानूनी तरीके से ले जाई जा रही विदेशी और नकली शराब जब्त की. जब्त शराब और गाड़ी की कुल कीमत 6 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
राज्य में प्रतिबंधित है पकड़ी गई शराब
यह ऑपरेशन नागपुर-चंद्रपुर हाईवे पर वरोरा के पास में बुधवार की शाम करीब 5 बजे किया गया. जिस वाहन में यह अवैध शराब का जखीरा पाया गया उसका क्रमांक MH49-AS-0647 बताया जा
रहा है. इस वाहन की डिक्की से एक नामी ब्रांड की 180 एमएल की 480 बोतलें, तथा एक अन्य ब्रांड की 750 एमएल की 24 बोतलें जब्त की गई. यह शराब डुप्लिकेट होने का अनुमान है तथा यह शराब मध्य प्रदेश में बनी हैं. इस शराब को महाराष्ट्र में बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इस मामले में नागपुर निवासी मनीष नंदकिशोर जायसवाल (48), सावनेर निवासी विशाल शंभू मंडल (28), और वरोरा निवासी सतीश नामदेव देवकर (31) को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण मोहतकर, सब-इंस्पेक्टर सचिन पोलेवार, प्रमोद राजोटे, हर्षराज इंगले, सागर डिडसे, जवान विलास महाकुलकर, जगदीश मस्के, जितेंद्र आनंद, मंगेश कुबटे और अमोल भोयर शामिल थे.



