मुंबई, आर्थिक कदाचार से जुड़े मामले में दर्ज आपराधिक केस को रद्द करने की मांग करते हुए बर्खास्त पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने विशेष अदालत में एक आवेदन दायर किया है. जेल से दाखिल इस आवेदन में वाजे ने दावा किया है कि कथित कृत्यों के पीछे उनका उद्देश्य केवल सह-आरोपी और उस समय के राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के “आदेशों का पालन करना” था. उन्होंने कहा है कि (ईडी) द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और इसलिए केस रद्द किया जाना चाहिए.



