भंडारा, नागपुर जिले के मौदा स्थित टोल नाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत को लेकर भंडारा-गोंदिया के सांसद प्रशांत पडोले ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ट्विटर के माध्यम से कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि टोल नाके के आसपास सड़क बुरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में तत्काल सड़क की मरम्मत कराई जाए और जब तक मरम्मत पूरी नहीं होती, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए. सांसद पडोले ने अपने
ट्वीट में संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि खराब गुणवत्ता वाली सड़क बनाकर जनता को असुविधा में डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि जब सड़क जनता के उपयोग के योग्य ही नहीं है, तो टोल वसूली का कोई औचित्य नहीं रह जाता. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. स्थानीय नागरिक भी सोशल मीडिया पर सड़क की बदहाली की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसके चलते दबाव और बढ़ गया है. उल्लेखनीय है कि जिस क्षेत्र में यह खराब सड़क स्थित है, उस क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर बावनकुले राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हैं. इसलिए इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रिया और भी गंभीर हो गई है. अब देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी और संबंधित विभाग कितनी शीघ्र कार्रवाई करते हैं.



