भंडारा, पवनी और करडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 14 लाख 12 हजार रुपये का अवैध रेत परिवहन का माल जब्त किया गया.
पहली कार्रवाई पवनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उपनिरीक्षक भालेराव और स्थानीय अपराध शाखा की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान ताडेश्वर वार्ड, पवनी में राहुल प्रभाकर भुरे (30) को पवनी तहसील फाटा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान 1 ब्रास रेत, ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित कुल 6 लाख 6 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. दूसरी कार्रवाई करडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में की गई. देवाडा खुर्द परिसर में पुलिस पथक ने गुप्त रूप से दबा लगाकर कार्यवाही की. देर रात वैनगंगा नदीपात्र की दिशा से आ रहा बिना नंबर का ट्रैक्टर दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने
का संकेत दिया, परंतु चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में फरार हो गया. घटनास्थल से 1 ब्रास रेत सहित कुल 8 लाख 6 हजार रुपये का माल जप्त किया गया. दोनों मामलों में क्रमशः पवनी और करडी थानों में मामला दर्ज किया गया है.



