मुंबई, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी गुरुवार के दिन मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के सामने पेश नहीं हुआ. एएनसी ने उसे 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में बुलाया था. ओरी के वकील ने पुलिस को पत्र सौंपकर कहा कि फिलहाल वे उपलब्ध नहीं हैं, और 25 नवंबर के बाद ही जांच
एजेंसी के सामने उपस्थित हो सकेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस अनुरोध पर विचार कर रहे हैं. अभी तक दूसरा समन जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही नया समन भेजा जाएगा. ओरी को एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सुहेल शेख उर्फ लविश के बयान के आधार पर तलब किया गया था. सलीम ने अपने बयान में दावा किया है कि ओरी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे अली शाह पारकर से करीबी संबंध है. आरोप है कि ओरी खुद ड्रग्स का सेवन करता है और ड्रग पार्टियों में शामिल होता है. इतना ही नहीं, उसने कई प्रमुख बॉलीवुड अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, रैपर्स और राजनेताओं के लिए देश-विदेश में रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई की है.



