मुंबई .वीपी रोड पुलिस ने 48 घंटे के अंदर फरार आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता धवल संघवी ने पुलिस को बताया कि उनके ऑफिस में चपरासी का काम करने वाले सूरज मंडल ने उनके दूसरे कर्मचारी रमेश चौधरी की हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्या का ठोस मकसद स्पष्ट नहीं हो सका
है. वीपी रोड, एलटी मार्ग, गावदेवी, पायधुनी और डॉ. डीबी मार्ग पुलिस थानों के अधिकारियों की पांच टीमें गठित की गई थी. उसका मोबाइल लोकेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आसपास मिला और पैतृक गांव मधुबनी होने की जानकारी पर एक टीम तुरंत बिहार रवाना हुई. जब उसने पटना में अपना फोन ऑन किया तो उसकी लोकेशन गर्दनीबाग क्षेत्र में मिली. टीम ने फुर्ती दिखाते हुए मौके पर पहुंच सूरज को दबोच लिया. गर्दनीबाग थाने में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है.



