सूत्र ने आगे कहा कि तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. बताया गया, ‘मेकर्स मई के अन्य खाली हफ्तों को भी देख रहे हैं और यह भी विचार कर रहे हैं कि क्या दूसरा पार्ट जून में रिलीज किया जा सकता है. इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान ‘धुरंधर’ के दो-भाग वाली प्रस्तुति को लेकर कोई जिक्र नहीं था. एक इंडस्ट्री सूत्र ने कहा, ‘संभावना है कि मेकर्स पहले पार्ट की रिलीज से पहले तारीख लॉक करना चाहते हों. ‘धुरंधर पार्ट 1′ के अंत में ही दूसरे भाग की घोषणा और उसकी रिलीज डेट दिखाई जा सकती है.’



