भंडारा, तुमसर तहसील के सीतासावंगी स्थित बैंक में हुई 1.58 करोड़ रुपये की चोरी मामले में बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आरोपी असिस्टेंट मैनेजर मयूर नेपाले ने चोरी की सारी रकम उसकी जुपिटर पर 3 बैग और एक बोर में भरकर सीतासावंगी से नागपूर पहुंचा था. साथ ही उन्होंने आगे बताया की इस वारदात को अंजाम देने से पहले हुबली की कैनरा बैंक में बैंक अधिकारी द्वारा की गई सोना व नकदी चोरी की केस स्टडी की थी. पुलिस के अनुसार यह घटना भी उसी तरह की योजना पर आधारित थी. मयूर के साथ और कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच जारी है.
आरोपी ने की थी हुबली कैनरा बैंक गोल्ड चोरी केस की स्टडी: एसपी हसन ने कहा कि आरोपी ने 1.58 करोड़
रुपये की चोरी स्वीकार कर ली है, लेकिन आशंका है कि वह इससे पहले भी कैश रूम और ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट खातों से रकम निकाल चुका है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपी से 1.07 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है, जिसमें नकदी, टाटा नेक्सन कार, जुपिटर वाहन और अन्य सामान शामिल है. एसपी हसन ने बताया
कि आरोपी ने चोरी की पूरी रकम तीन बड़े बैग और एक प्लास्टिक बोरी में भरकर अपनी जुपिटर वाहन से सीतासावंगी से नागपुर तक ले जाकर छिपाई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे पता था कि वह जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन उस पर 80 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था और उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था. इस प्रकरण की जांच में तुमसर पुलिस,
क्या है हुबली बैंक चोरी केस



