आयुष्मान खुराना ने उभरती हुई एक्ट्रेस अनीत पड्डा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनीत को ‘एमएचसीयू यूनिवर्स’ (मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स) में स्वागत किया और उनकी पंजाबी जड़ों पर गर्व जताया. खुराना ने लिखा, ‘वेलकम टू एमएचसीयू अनीत पड्डा, पंजाबी आ गए ओये ! एक सपने देखने वाले से दूसरे को संदेश-आप जो चाहते हैं उसका पीछा करते रहें. कुछ भी असंभव नहीं है. पंजाब के किसी व्यक्ति को हम सभी को गौरवान्वित करते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.



