दिल्ली,लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत में डिपोर्ट कर दिया गया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल को 19 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया. उसे सीधे सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां एनआईए कोर्ट ने उसे 11 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. अनमोल 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा हुआ था. वह बाबा सिद्दीकी, पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी और विदेश से ऑनलाइन धमकी समेत 18 से अधिक
कई देशों में फैला नेटवर्क
अनमोल बिश्नोई का आपराधिक नेटवर्क पुर्तगाल, इटली, अमेरिका, बुल्गारिया, तुर्की और दुबई समेत कई देशों में फैला हुआ है. उसका सिंडिकेट अलग-अलग भूमिकाओं में काम करता है, जिसमें इंटरनेशनल व्हाट्सऐप-सिग्नल नंबर उपलब्ध कराना, वीपीएन अकाउंट की सप्लाई, फरार अपराधियों के लिए सेफ हाउस की व्यवस्था और हाई-ग्रेड अवैध हथियारों की खरीद शामिल है. बिश्नोई ब्रदर्स का नेटवर्क ड्रग सप्लाई, नए शार्पशूटर्स की पहचान और ट्रेनिंग, अपराध से होने वाले पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे काम भी करता है.
गंभीर मामलों में आरोपी है. अनमोल विदेश से ही आपराधिक गतिविधियों को निर्देशित करता था और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता था.



