भंडारा, सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक दोपहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर पलाडी गांव में बुधवार 19 नवंबर शाम करीब 6 बजे के दौरान घटी. घायल का नाम आमगांव, तहसील भंडारा निवासी प्रभाकर श्रीपत घोडमारे (62) है. हादसे की जानकारी मिलते ही जगदुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य महाराज एम्बुलेंस लेकर चालक प्रमोद मोहतुरे ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.
प्रभाकर घोडमारे अपनी दोपहिया क्र. एमएच 36/यू-1375 से भंडारा से अपने
गांव जा रहे थे. पलाडी फाटे के पास सड़क किनारे खड़े और मरम्मत कार्य में लगे ट्रक क्र. जीजे 36/वी-9992 को उन्होंने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. एम्बुलेंस दल ने तत्काल मदद करते हुए उन्हें भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के समय पर इलाज के कारण उनकी जान बच गई.



