भंडारा, जिले की भंडारा, तुमसर, पवनी और साकोली नगर पालिकाओं में चुनावी नामांकन की छाननी के दौरान जबरदस्त गाज गिरी है. नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के लिए दाखिल किए गए बड़ी संख्या में आवेदन पत्र खारिज हुए हैं. फॉर्म में त्रुटियां, एबी फॉर्म न जोड़ना, अधूरे दस्तावेज, आवश्यक प्रमाणपत्रों की कमी जैसे कारणों से सैकड़ों उम्मीदवारों का नगरसेवक बनने का सपना छानबीन टेबल पर ही टूट गया. चारों नगरपालिकाओं में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 70 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 25 नामांकन रद्द कर दिए गए. अब सिर्फ 45 उम्मीदवार
मैदान में डटे हुए हैं. वहीं नगरसेवक पद के लिए दाखिल 925 नामांकनों में से 222 खारिज हुए हैं और 703 नामांकन वैध पाए गए हैं. अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और



