मुंबई, पालघर शहर में नाकोड़ा ज्वेलर्स में हुई करोडों की चोरी मामले में क्राईम ब्रांच पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर से 25 वर्षीय दीपक नरबहादुर सिंह भुवनसिंह जवानसिंह चेलाऊ, जिवनकुमार रामबहादुर थारु, खेमराज कुलपती देवकोटा नामक 4 और सूरत से एक आरोपी यानी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 3 करोड़ से ज्यादा का सोने, चांदी के गहने और लाखों रूपये कैश बरामद किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 20 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी नेपाल के
रहने वाले हैं. इनके कुछ साथी फरार है एसपी यतिश देशमुख ने बताया कि इन चोरो को पकड़ने के लिए क्राईम ब्रांच ने टीम बनाई गई थी. भाजी मार्केट के
शॉपिंग अशोका-अंबर मॉल बिल्डिंग में नाकोड़ा ज्वेलर्स में बिल्डिंग के सुरक्षा रक्षक यानि वाचमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ज्वेलर्स के बगल के दुकान के शटर के लॉक को तोड़ा, उसके बाद वे दीवार में सुरंग बनाकर ज्वेलर्स की दुकान में घुसे. और तिजोरी को गैस कटर की सहायता से काट कर तिजोरी में रखे 3 करोड़ 73 लाख के गहने और कैश चोरी कर फरार हो गए.



