खासदार महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय परिसर में प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल के लाइव इन कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. उनकी जुगलबंदी से पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. 12 दिनों तक चले श्खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025श् का मंगलवार को भव्य और शानदार समापन हुआ.



