पटना, राजद नेता EC ने किया खारिज
जगदानंद सिंह ने बिहार चुनाव में ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक विधानसभा में पहले से ही 25 हजार वोट ईवीएम में मौजूद थे. इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में हलचल है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. सिंह ने कहा कि ऐसा होने के बाद भी हमारे 25 विधायक जीत गए यह बड़ी बात है. तेजस्वी आवास के बाहर मीडिया से जगदानंद ने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की ऐसी हालत होगी क्या आप लोगों को ऐसी उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है. लोकतंत्र को व्यापार बना दिया गया है. संविधान के साथ भी धोखा होने लगा है. वहीं भाई वीरेंद्र ने कहा
चुनाव आयोग ने कहा कि हर ईवीएम में 25,000 प्रीलोडेड वोट होने का आरोप तकनीकी रूप से असंभव और प्रक्रिया के हिसाब से गलत है. इसके अलावा यह राजद के अपने चुनाव और पोलिंग एजेंटों द्वारा साइन किए गए रिकॉर्ड के खिलाफ भी है. जगदानंद सिंह जो कह रहे हैं, वो तकनीकी रूप से असंभव है और प्रक्रिया के तौर पर झूठ है.
कि जो चुनाव बैलेट पेपर से हुए हम जीते परंतु ईवीएम में हम हार गए यह बड़ा मुद्दा है. मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि जो नतीजे एनडीए के पक्ष में आए हैं, वह किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली में संभव नहीं है.



