मुंबई. राकांपा के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता एवं वांछित गैंगस्टर, अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, वह बुधवार सुबह करीब 10 बजे भारत पहुंच सकता हैं. इसकी पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नवभारत से की है. अनमोल, जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, और उसके खिलाफ देशभर में करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर, दिल्ली पुलिस की कई टीमों को तैनात करने के आदेश जारी हो चुके हैं. अदालत में पेशी के बाद यह तय किया जाएगा कि, उसे सबसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में लेना है. क्योंकि अनमोल के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज हैं. इस बारे में केंद्र सरकार अंतिम फैसला लेगी. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार को उन्हें, अमेरिकी अधिकारियों की ओर से एक ईमेल प्राप्त हुआ है.



