मुंबई, मुंबई में दो दिनों से जारी सीएनजी संकट आखिरकार खत्म हो गया है. मंगलवार दोपहर को क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई. इससे शहर में बुरी तरह प्रभावित ऑटो और टैक्सी सेवाओं के सामान्य होने की उम्मीद है. सप्लाई रुकने से सोमवार और मंगलवार को मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. सप्लाई बाधित होने के कारण सुबह-शाम ऑफिस जाने वाले यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं. कई जगह स्कूल जाने वाले बच्चों को वाहन नहीं मिले, जिससे अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Oll
कैसे पैदा हुआ संकट ?
पूरे संकट की शुरुआत रविवार को हुई, जब आरसीएफ परिसर के भीतर गेल की मुख्य गैस आपूर्ति पाइपलाइन तीसरे पक्ष द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई. इससे महानगर गैस के वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन पर गैस का प्रवाह अचानक कम हो गया. यही स्टेशन पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र को सीएनजी सप्लाई करने का मुख्य केंद्र है.
इस घटना के बाद से शहर के अधिकांश पंपों पर गैस की उपलब्धता कम होती गई और कई पंपों को पूरी तरह बंद करना पड़ा. महानगर गैस ने बताया कि सोमवार शाम तक 389 में से सिर्फ 225 पंप ही चालू रह सके.



