भंडारा, जिले के तुमसर के युवा गायक मृदुल वर्मा ने एक बार फिर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. उन्हें गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होने जा रहे 56 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के लिए चयनित किया गया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा आयोजित ‘क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’
प्रतियोगिता के पांचवें संस्करण में देशभर से केवल 100 युवा प्रतिभाओं को चुना गया है. इन्हीं में मृदुल वर्मा ने प्लेबैक सिंगिंग श्रेणी में अपना स्थान बनाया है. मृदुल वर्मा पिछले एक दशक से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्ष 2018 में उन्होंने पद्म विभूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा अली ख़ान से गुरुकुल पद्धति में संगीत शिक्षा प्राप्त की. वे मुंबई सहित विभिन्न शहरों में कई मंचीय प्रस्तुतियां दे चुके हैं. इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने
गीत ‘सताओगे’ के माध्यम से प्लेबैक सिंगिंग श्रेणी में चयन प्राप्त किया. जानकारी के अनुसार, ‘क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ के लिए देशभर से बड़ी संख्या में आवेदन आए थे, जिनमें से 100 प्रतिभाओं को अंतिम रूप से अवसर दिया गया है. विशेष उल्लेख यह है कि वर्ष 2022 में मृदुल के छोटे भाई मृगांक वर्मा ने भी 53वें IFFI में ‘फिल्म एडिटिंग’ श्रेणी में जीत दर्ज की थी. उनकी एडिट की गई फिल्म ‘डियर डायरी’ ने 53 घंटे की फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. भंडारा जिले से दूसरी बार किसी प्रतिभा का इस प्रतिष्ठित मंच के लिए चयन होना जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है.



