मुंबई. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को शिवाजी पार्क स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग जुटे. इस दौरान दोनों चचेरे भाई उद्धव और राज के बीच नजदीकियां देखी गई. इस मौके पर उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. कभी कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे ठाकरे भाइयों ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक-दूसरे के प्रति नरमी दिखाई. बीमार होने के बावजूद भी संजय राउत मास्क पहनकर अपने भाई व पार्टी विधायक सुनील राउत का हाथ थामे पहुंचे थे. (फोटोः स्वप्निल शिंदे)



