सुल्तानपुर, एजेंसियां. सुल्तानपुर की स्थानीय सांसद-विधायक अदालत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सोमवार को गवाह पेश न होने के कारण सुनवाई टल गई. एक अधिवक्ता ने बताया कि अब अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि गवाह राम चंद्र दुबे की अनुपस्थिति और उनके द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र दिए जाने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. इसलिए अगली तारीख 26 नवंबर निर्धारित की गई है. मामला वर्ष 2018 का है, जिसमें भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.



