आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘ 120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे फरहान अख्तर का कहना है कि किसी भी युद्ध कथा को पर्दे पर लाते समय सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कहानी ईमानदार रहे और अनावश्यक राष्ट्रवादी दिखावे में न बदल जाए. फरहान ने कहा कि ऐसी फिल्मों में मुख्य उद्देश्य वास्तविक घटनाओं के प्रति सच्चाई बनाए रखना होना चाहिए, न कि उन्हें नाटकीय रूप देना.
उन्होंने कहा, ‘यह कहानी काल्पनिक नहीं है. ये वे असली लोग हैं जिनके काम अपने आप बहुत कुछ कह देते हैं. देशभक्ति खूबसूरत है, लेकिन अंधराष्ट्रवाद बहुत कुरूप.’ फरहान के अनुसार, मौजूदा माहौल में युद्ध आधारित फिल्में आसानी से प्रोपेगेंडा के तौर पर देखी जा सकती हैं, इसलिए संयम बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘जब सैनिक कर्तव्य से काम करते हैं, तो उसके ऊपर ढोल पीटने की जरूरत नहीं है. उनके फैसले ही उनकी निष्ठा दिखा देते हैं.’



