अजीत गुट को बड़ा झटका
पुणे, . आगामी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुणे जिले में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. ठीक इसी मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के पुणे जिला अध्यक्ष प्रदीप गारटकर ने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है. प्रदीप गारटकर सोमवार को जिला अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से औपचारिक रूप से
इस्तीफा दे देंगे. इसके तुरंत बाद वे राकांपा (शरद गुट), हर्षवर्धन पाटिल और स्थानीय नेताओं के साथ गठबंधन कर इंदापूर नगराध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे. पिछले कुछ दिनों से गारटकर पार्टी के अंदर चल रहे गुटबाजी और निष्ठावान नेताओं की अनदेखी से नाराज चल रहे थे. उनका कहना था कि स्थानीय नेतृत्व को लगातार दरकिनार किया जा रहा है.



