अदिति राव हैदरी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक अति आवश्यक सार्वजनिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए वॉट्सएप पर उनकी पहचान चुरा रहा है. यह फर्जी प्रोफाइल कथित तौर पर फोटोग्राफरों से ‘फोटोशूट’ के नाम पर संपर्क कर रही थी.
अदिति ने इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज कुछ लोगों ने मुझे बताया कि कोई वॉट्सऐप पर मेरी तस्वीरें इस्तेमाल करके फोटोग्राफर्स को ‘फोटोशूट्स’ के बारे में मैसेज कर रहा है. यह मैं नहीं हूं. मैं इस तरह किसी से संपर्क नहीं करती और किसी भी निजी नंबर से काम नहीं करती. मेरे सभी काम मेरी टीम के जरिए होते हैं. कृपया सावधान रहें और उस नंबर के साथ किसी तरह की बातचीत न करें.



