भंडारा, नगर परिषद चुनाव को लेकर भंडारा जिले में नामांकन प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुँच गई है. सातवें दिन कुल 324 नामांकन पत्र दाखिल होने से राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है. सोमवार को अंतिम दिन उम्मीदवारों की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है. 17 नवंबर को भंडारा में कांग्रेस का जलाराम मंगल कार्यालय से, भाजपा का किसनलाल सभागृह से और शिंदे सेना का शिवहरे लॉन से रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम है.
तहसील कार्यालयों में दिनभर गहमागहमी रू इस दौरान सभी दल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे, जिससे नगर के नागरिकों को अपनी-अपनी ताकत दिखा सकेंगे, ताकि वे उनकी ताकत देखकर उन्हें मतदान करने का अपना मन बना सकें. 10 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के शुरुआती कुछ दिन शांत रहे. लेकिन छठे और सातवें



