पटना, . बिहार चुनाव में राजद की बुरी हार के बाद लालू परिवार में मचा घमासान सड़क पर आ गया. चुनाव से पहले तेजप्रताप और अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य घर से बेदखल हो गईं. रोहिणी ने अपने साथ परिवार में हुए व्यवहार को सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश के साथ शेयर किया. उन्होंने जो बताया, वह रोंगटे खड़े करने वाला है. रोहिणी ने रविवार को आरोप लगाया कि चुनाव की वजह उन्हें ठहराते हुए गंदी लड़की, गंदी किडनी, किडनी के एवज में करोड़ों रुपये और चुनाव का टिकट लेने के साथ उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठाया गया. उन्हें घर से बाहर कर दिया गया. रोहिणी ने श्राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़नेश् की घोषणा के एक दिन बाद श्एक्सश् पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि तेजस्वी, राज्यसभा सदस्य संजय यादव और रमीज ने घर से निकालवा दिया.
मुझे अनाथ बना दिया गया
एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो. रोहिणी आचार्या शनिवार शाम को राबड़ी आवास से रोते हुए पटना एयरपोर्ट पहुंचीं थी. रविवार को लालू की तीन अन्य बेटियां रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली चली गई.



