भंडारा, . नामांकन की अंतिम तारीख आते ही साकोली-सेंदुरवाफा, तुमसर, भंडारा और पवनी नगर परिषद चुनाव को लेकर जिले की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है. लंबे इंतजार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने अधिकांश उम्मीदवारों का चयन करते हुए उनके नाम घोषित कर दिए है. महायुति और महाविकास आघाड़ी, जो विधानसभा चुनाव में एक साथ थे, इस बार स्वतंत्र रूप से मैदान में उतर रहे हैं, जिससे मुकाबला और अधिक रोचक बन गया है.
साकोली में 10 प्रभागों से 20
सदस्य चुने जाएंगे : साकोली-सेंदुरवाफा
नगरपरिषद की स्थापना को अभी नौ वर्ष भी पूरे नहीं हुए, और दूसरी ही बार होने वाला यह चुनाव अभूतपूर्व माना जा रहा है. यहां 10 प्रभागों से 20 सदस्य चुने जाएंगे. नगराध्यक्ष पद अनरक्षित महिला वर्ग के
लिए आरक्षित है, इसलिए सभी प्रमुख दलों ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसमें भाजपा से देवश्री कापगते, कांग्रेस से सुनीता कापगते, राष्ट्रवादी (अजित गुट) से भारती लंजे उम्मीदवार है. क्षेत्र में कोहली समाज के मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं, और तीनों दलों ने उसी समाज से उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. शिंदे सेना का भी उम्मीदवार मैदान में है.
तुमसर में तीनतरफा होगा
मुकाबला तुमसर में भी तीन तरफा संघर्ष देखने को मिल सकता है. तुमसर नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद नामनिर्देशन के लिए आरक्षित है. यहाँ तीन प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें भाजपा
ने प्रदीप पडोले, राष्ट्रवादी (अजित गुट) ने अभिषेक कारेमोरे और शिवसेना (शिंदे है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी (शरद पवार गुट) से भी उम्मीदवार रहेंगे. यहां तेली समाज का प्रभावी दबदबा है, इसलिए जातीय समीकरण बेहद निर्णायक होंगे. दलों के भीतर तालमेल बनाना वोटों के बिखराव गुट) ने कल्याणी भुरे उम्मीदवार बनाया को रोकने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शरद पवार गुट के संभावित उम्मीदवार पर भी सभी की नज़र है.
क श्रेणी की नगरपरिषद पवनी में 10 प्रभागों से 20 पार्षद चुने जाएंगे. यहां चौकोणी मुकाबले के संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई दे दे रहे हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) से प्रगति बावनकर, बावन भाजपा से भावना भाजीपाले, राष्ट्रवादी (शरद पवार गुट) से माधुरी तलमले और राष्ट्रवादी (अजित गुट) से डॉ. विजया नंदुरकर (चर्चा में)
भंडारा में 17 प्रभागों से 35 सदस्य चुने जाएंगे
जिले के मुख्यालय भंडारा में 17 प्रभागों से 35 सदस्य चुने जाएंगे. नगराध्यक्ष पद अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए सुरक्षित है. इस पद के लिए चारों प्रमुख उम्मीदवारों का उपनाम कर से समाप्त होता है, इसलिए मतदाता किस ‘कर’ को चुनेंगे, यह देखने वाली बात होगी. इसमें भाजपा से मधुरा मदनकर, कांग्रेस से जयश्री बोरकर, शिवसेना (शिंदे गुट) से अश्विनी भोंडेकर और राष्ट्रवादी (अजित गुट) से सुषमा साखरकर उम्मीदवार है. यह मुकाबला जिले का सबसे प्रतिष्ठित संघर्ष माना जा रहा है.
उम्मीदवार है. कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित होना बाकी है. नामांकन के दौरान ही भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवारों ने भव्य शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी माहौल गरमा दिया है.



