भंडारा, नगर परिषद चुनावों की पृष्ठभूमि पर जिले में भाजपा में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई है. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास मदनकर ने पार्टी नेतृत्व द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया चुनावी माहौल गर्म होने के बीच आए इस निर्णय ने स्थानीय संगठन में हलचल मचा दी है.
विकास मदनकर ने लगभग तीन दशकों तक पार्टी संगठन में विभिन्न स्तरों पर काम किया है. संघर्ष के दौर में संगठन का विस्तार, चुनावी अभियान, कार्यकर्ता संगठन इन सभी क्षेत्रों में उन्होंने लगातार जिम्मेदारी निभाई. इसी पृष्ठभूमि में हाल ही
में हुई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया और संगठनात्मक निर्णयों में हुई उपेक्षा उनके अनुसार असहनीय साबित हुई. अपने इस्तीफे में मदनकर ने लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर, संगठन परंपरा की समझ न रखने वाले और हाल ही में सक्रिय हुए व्यक्तियों को अधिक महत्व दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. नगर परिषद चुनावों की तैयारियां तेज होने के बीच संगठन के एक महत्वपूर्ण पद से दिया गया यह इस्तीफा राजनीतिक दृष्टि से चर्चा विषय बना हुआ है. चुनावों के मध्य चरण में आया यह निर्णय पार्टी नेतृत्व के लिए संगठनात्मक स्थिरता की चुनौती पेश कर सकता है, वहीं आगामी घटनाक्रम पर सभी की निगाहें टिकी हैं.



